झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार के खिलाफ साजिशः बंगाल सीआईडी ने हासिल किए दो थानों से दस्तावेज - रांची न्यूज

झारखंड सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले दो मामलों से जुड़े दस्तावेज अब बंगाल सीआईडी(Bengal CID) भी खंगालेगी. बंगाल में विधायकों की हुई गिरफ्तारी के बाद बंगाल सीआई़डी ने रांची में हुए एफआईआर के कागजात लिए हैं.

Bengal CID obtained documents
Bengal CID obtained documents

By

Published : Sep 2, 2022, 9:19 AM IST

रांचीः हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने वाले दो मामलों से संबंधित कागजात भी बंगाल सीआईडी ने हासिल किए हैं. रांची के कोतवाली और धुर्वा थाने में हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने को लेकर दो मामले दर्ज किए गए थे. झारखंड कांग्रेस के 3 विधायकों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए बंगाल सीआईडी ने रांची में हुए एफआईआर से संबंधित सभी जानकारियां हासिल की हैं.

क्या है मामलाःदरअसल इसी साल 30 जुलाई को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी को बंगाल पुलिस ने 49 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इस मामले में भी कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल और अनूप सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. बंगाल सीआईडी पूरे मामले की जांच कर रही है (bengal cid investing cash case). इसी मामले को लेकर बंगाल सीआईडी ने अनूप सिंह का बयान भी दर्ज किया था. अनूप सिंह ने अपने बयान में यह बताया था कि राजधानी रांची में भी उन्होंने कोतवाली थाने में सरकार के खिलाफ साजिश का मामला दर्ज करवाया था. कोतवाली थाने में दर्ज मामले के तीनों आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं.

बंगाल सीआईडी भी करेगी जांचःचुंकि कोतवाली थाने में दर्ज प्राथमिकी भी कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के द्वारा दर्ज करवाई गई थी. वहीं बंगाल में पकड़े गए तीनों कांग्रेस विधायकों के मामले में भी शिकायतकर्ता वही हैं. यही वजह है कि बंगाल सीआईडी भी अब रांची से जुड़े दस्तावेजों को हासिल कर इस मामले की भी तफ्तीश कर रही है.

रांची स्थित होटल में हुई थी रेडःपिछले साल जुलाई महीने में रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में रांची पुलिस की विशेष टीम ने रेड किया था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उस दौरान जांच में यह बात सामने आई थी कि तीनों आरोपी की गिरफ्तारी से कुछ दिन पूर्व इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला और निर्दलीय विधायक अमित यादव दिल्ली गए थे. वहां उन्होंने कई बड़े नेताओं से मुलाकात भी की थी. उस दौरान जांच में तीनों विधायकों के टिकट का पीएनआर नंबर भी एक ही मिला था. रांची पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर एक फाइव स्टार होटल का सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किया था. हालांकि एक साल बीत जाने के बावजूद रांची पुलिस की जांच इस मामले में अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details