रांची: अवैध खनन और गलत तरीके से खनन पट्टे के आवंटन मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा में बिहेवियर चेंज पेन किलर की वजह से आया है. ठीक होने के लिए उन्हें दर्दनाशक दवा का सेवन छोड़ना पड़ेगा. इधर, रिम्स के डॉक्टर पंकज मिश्रा की बीमारी से उलझ गए हैं. वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं. बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के रोजाना नई बीमारी बताने से डॉक्टर शिकायतों की जांच कराकर किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बच्चू यादव 6 दिन की ईडी रिमांड पर, CM हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का है करीबी
बता दें कि अवैध खनन और गलत तरीके से खनन पट्टे के आवंटन मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा में पिछले दिनों बिहेवियर चेंज की शिकायत देखने को मिली थी. इसके बाद मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सकों ने उन्हें मनोचिकित्सक से दिखाने का सुझाव दिया था. मेडिकल बोर्ड के सुझाव के बाद रिम्स के मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय बाखला द्वारा उनका इलाज किया गया, जिसमें उनके बिहेवियर चेंज को लेकर कई जांच कराई गई. मनोचिकित्सक अजय बाखला ने बताया कि पंकज मिश्रा काफी लंबे समय से पेन किलर और अन्य दवा ले रहे थे जिस वजह से उनमें बिहेवियर चेंज देखने को मिल रहा था.
मनोचिकित्सक डॉक्टर अजय बाखला ने बताया कि पंकज मिश्रा को धीरे-धीरे दर्द के दवा छोड़नी पड़ेगी तभी उन्हें राहत मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि पंकज मिश्रा में मानसिक रोग जैसे लक्षण नहीं हैं. वह लगातार डॉक्टर्स की निगरानी में हैं, इस वजह से उनके पेन्क्रिएटिक दर्द में कमी आई है. मेडिकल बोर्ड की बैठक में तय किया जाएगा कि पंकज मिश्रा का किस तरह से इलाज करना है ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.
रिम्स जनसंपर्क अधिकारी का बयान बैठक में बीमारी पर होगी चर्चाःमेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ. शीतल मालवा ने बताया कि अभी उनकी कई जांच कराई जानी है, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम तक आएगी. वहीं खाली पेट सीटी स्कैन भी होना है. सीटी स्कैन की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पंकज मिश्रा किस बीमारी से ग्रसित हैं. पंकज मिश्रा के स्वास्थ्य को लेकर रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि रिम्स मेडिकल बोर्ड ने मंगलवार को बैठक की थी,उस बैठक में मनोचिकित्सक भी मौजूद थे. जहां उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पंकज मिश्रा काफी लंबे समय से पेन किलर ले रहे थे, जिस वजह से उनमें बिहेवियर चेंज देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पैन्क्रिएटिक इंफेक्शन, डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा इलाज
डॉक्टर्स को किया कंफ्यूजःडॉक्टर्स की मानें तो रिम्स में भर्ती होने के बाद पंकज मिश्रा रोजाना डॉक्टर्स को नई नई बीमारी बता रहे हैं, इससे डॉक्टर्स की परेशानी बढ़ गई है और बीमारियों को लेकर उलझ गए हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पंकज मिश्रा जिन-जिन तकलीफ की बात कर रहे हैं उसकी जांच कराई जा रही है. ताकि सारी चीजें स्पष्ट हो सकें.
वहीं डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि कभी वे सिर दर्द की शिकायत करते हैं, कभी छाती दर्द की. कभी बुखार के साथ कफ तक आने की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही पेट की समस्या भी वह बता रहे हैंं. यदि वह इन सभी बीमारियों से ग्रसित हैं तो इनकी जांच होनी जरूरी है. इसीलिए रिम्स के विभिन्न जांच केंद्रों में उनके ब्लड और अन्य तकलीफ से संबंधित जांच कराई जा रही है.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम तक उनकी रिपोर्ट आएगी, उसके बाद मेडिकल बोर्ड में शामिल डॉक्टर यह तय कर पाएंगे कि पंकज मिश्रा का इलाज किस प्रकार किया जाय. फिलहाल पंकज मिश्रा रिम्स के ट्रामा सेंटर क्रिटिकल केयर में इलाजरत हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
यह है पूरा मामलाःमालूम हो कि पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफी करीबी हैं और वह बरहेट विधानसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि भी हैं. पंकज मिश्रा पर बरहेट क्षेत्र में पहाड़ों से अवैध खनन और गलत तरीके से खनन के लिए लीज का आवंटन करने का आरोप है. फिलहाल करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में वह ईडी की हिरासत में हैं. ईडी की हिरासत में कुछ दिन रहने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया.