रांची:राजधानी रांची के सिरम टोली स्थित मुख्य सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का काम गुरुवार से पुलिस की सुरक्षा में शुरू कर दिया गया है. कुछ लोग सरना स्थल के सौंदर्यीकरण के काम का विरोध कर रहे थे, जिसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले वर्ष ही मुख्य सरना स्थल सिरम टोली के सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास किया था, लेकिन कुछ लोग इसका लगातार विरोध कर रहे थे. जिसकी वजह से सौंदर्यीकरण का काम शुरू नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें:Return to Sarna Dharma: 13 साल बाद 13 लोगों ने की सरना धर्म में वापसी, कहा- बहकावे में आ गए थे
सिरम टोली में जब सौंदर्यीकरण काम शुरू करने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची तो भीड़ के द्वारा उन्हें वहां से भगा दिया गया. जिसके बाद गुरुवार को मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का काम शुरू करवाया गया है.
क्यों किया जा रहा था विरोध:सरना स्थल आदिवासी समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. कुछ लोगों को यह मानना था कि जिस स्थिति में सरना स्थल अभी है उसे उसी स्थिति में छोड़ दिया जाए उसके सौंदर्यीकरण पुरानी धार्मिक मान्यता को ठेस पहुंचेगा. हालांकि बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग सौंदर्यीकरण के पक्ष में हैं. मौके पर मौजूद लोगों को यह समझाया गया कि मूल पूजा करने वाले सरना स्थल पर कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है सिर्फ मंच की जगह पर सामाजिक धार्मिक गतिविधियों के लिए भवन का निर्माण हो रहा है.
बाधा डालने वालो के पास कोई ठोस वजह नहीं:मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट अमित भगत ने बताया कि कुछ लोग बेवजह सरना स्थल के सौंदर्यीकरण का विरोध कर रहे है. जबकि उनके पास इसकी कोई ठोस वजह भी नहीं है. मामले में विवाद होता देख पुलिस बल की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है.