रांचीः प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस के ठीक एक दिन बाद राजधानी के राजभवन में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष भी यह कार्यक्रम राजभवन परिसर के उद्यान क्षेत्र में आयोजित किया गया. राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में स्कूली बैंड के अलावा सेना के बैंड ने भी अद्भुत प्रदर्शन दिखाया.
आठ टीमों ने लिया हिस्सा
बैंड डिस्प्ले कार्यक्रम में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें तीन स्कूली बैंड और 5 सेना का बैंड शामिल हुआ. स्कूल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, विवेकानंद विद्या मंदिर और संत एनिस गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चार चांद लगाया. कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव डीके तिवारी, जल पुरुष सिमोन उरांव के अलावा कई प्रशासनिक पदाधिकारी और गणमान्य शामिल हुए.
और पढ़ें- 28 जनवरी को हेमंत सरकार के कैबिनेट विस्तार की उम्मीद, 5-3 पर फंसा है पेंच
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बैंड के आलावा शामिल ग्रुप बैंड ने इंडिया गेट, सारे जहां से अच्छा, केदारनाथ कैमरोन, वीर गोरखा, माय होम देशों का सरताज जैसे धुनों पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. यहां पर डिस्प्ले होने वाले गोरखा रेजीमेंट की ओर से प्रस्तुत किया गया डिस्प्ले बैंड कई मायनों में खास रहा. यह बैंड देश-विदेश के कई प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंद्वी बैंड को पराजित किया है. वहीं मास बैंड डिस्प्ले की ओर से कदम से कदम बढ़ाए जा, देशों का सरताज, माय होम और वीर गोरखा के धून पर अपना प्रदर्शन और करतब दिखाया.