झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सिल्ली CO और BDO कोरोना संक्रमित, कार्यालय सील - रांची में बीडीओ और सीओ कोरोना पॉजिटिव

रांची के सिल्ली बीडीओ और सीओ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अंचल कार्यालय को सील कर दिया. साथ ही दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

corona virus
कोरोना वायरस

By

Published : Aug 27, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 12:57 PM IST

रांचीः राजधानी के सिल्ली थाना क्षेत्र में पांच और कोरोना वायरस की पुष्टि अंचल कार्यालय से की गई है. इसके साथ ही अधिकारिक तौर पर पॉजिटिव की संख्या 13 हो गई हैं, जिसमें सिल्ली बीडीओ और सीओ शामिल है. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कार्यालय को सील करने की कार्रवाई की गई.

बीडीओ और सीओ कोरोना संक्रमित
विधायक सुदेश महतो के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से लोगों ने थोड़ी बहुत सतर्कता दिखाई थी, फिर ज्यों का त्यों हो गया. इस बार सिल्ली बीडीओ और सीओ सहित पांच लोग और कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद से सिल्ली अंचल कार्यालय को पूरी तरह से सील कर दिया गया. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस पर अगर गंभीरता से पहल नहीं करेगी तो कोविड-19 संक्रमित की संख्या और बढ़ सकती है. फिलहाल संक्रमित दोनों अधिकारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-भगवान भरोसे किसान, कब अन्नदाताओं की सुध लेगी सरकार

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
बाजार हाट और चौराहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे है. वहीं, इस पर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है. सिल्ली-मुरी के आस-पास चलने वाले ऑटो और अन्य वाहनों में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोग सफर कर रहे हैं. वहीं, इलाके में सभी प्रकार की दुकानें भी खुल रही हैं. पिछले दिनों जब विभिन्न गांव से आठ लोग पॉजिटिव पाए गए थे तब भी नियमों के अनुपालन करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई दिलचस्पी नहीं दिख रहा था.

Last Updated : Aug 27, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details