रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में अरुण उरांव ने क्रिमिनल क्वैशिंग याचिका दायर की थी. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उस याचिका पर सुनवाई की. अदालत ने सभी पक्षों को सुनने के उपरांत अरुण उरांव की याचिका को खारिज कर दिया है. सुनवाई के दौरान निगरानी की ओर से बताया गया कि उन्हें रंगेहाथ 25 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया था.
उसकी राशि उसके कहने पर उसके ड्राइवर ने निकाल ली थी. उन्होंने अपने ही कर्मचारी से वेतन निकासी के नाम पर 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी. इसके बाद कर्मचारी सुधीर कुमार ने एसीबी को सूचना दी थी. एसीबी ने जब जांच की तो जांच में घूस मांगने की बात को सही पाया गया और उसके बाद उसे ट्रैक कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद धनबाद एसीबी के विशेष न्यायालय में याचिका चल रही है.