झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का नाई संघ ने फूंका पुतला, कहा- शीघ्र वापस लें बयान - ranchi news

रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अखिल भारतीय नाई संघ ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नाराजगी जताते हुए पुतला फूंका और प्रदर्शन किया. संघ के नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Nai Sangh burnt effigy against Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ नाइ संघ ने फूंका पुतला

By

Published : Jun 10, 2021, 8:11 PM IST

रांचीःअखिल भारतीय नाई संघ की ओर से गुरुवार को रांची सहित कई जिलों में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री शीघ्र बयान वापस लें और माफी मांगे.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा, जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
झारखंड युवा नाई संघ के अध्यक्ष राजू ठाकुर और रंजन ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नाई जाति के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है. इससे नाई समाज की भावना आहत हुईं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

माफी नहीं मांगने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन

उन्होंने कहा कि इसको लेकर नाई संघ मुख्यमंत्री को पत्र भेजेगा. इसके बाद भी स्वास्थ्य मंत्री माफी नहीं मांगते हैं, तो आंदोलन को और तेज करेंगे. इस मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विजय ठाकुर, रांची जिला शाखा के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश ठाकुर, जिला महासचिव मनोज कुमार शर्मा, निगरानी अध्यक्ष अनुज कुमार ठाकुर, वरिष्ठ संरक्षक मंडल के पदाधिकारी सूरज नाथ ठाकुर, रामवृक्ष ठाकुर, त्रिवेणी ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details