रांचीःअखिल भारतीय नाई संघ की ओर से गुरुवार को रांची सहित कई जिलों में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री शीघ्र बयान वापस लें और माफी मांगे.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में लॉकडाउन 16 जून तक बढ़ा, जानिए क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद
झारखंड युवा नाई संघ के अध्यक्ष राजू ठाकुर और रंजन ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नाई जाति के लोगों के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है. इससे नाई समाज की भावना आहत हुईं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना दुर्भाग्यपूर्ण है.