रांची: जिले के बार भवन के पुस्तकालय में बार कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें स्वंतत्रता दिवस मनाने और अन्य मुद्दे को लेकर चर्चा की गई. बैठक में नए बार भवन में 15 अगस्त को झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वंतत्रता दिवस में सिर्फ झंडोत्तोलन होगा. किसी प्रकार की कोई तामझाम नहीं होगा. झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और कार्यकारिणी समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे. बैठक में मेडिक्लेम और डेथ क्लेम के लाभुकों को चेक देने पर विचार किया गया. बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल ने की.
रांची बार कार्यकारिणी समिति की हुई बैठक, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा
रांची में बार कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई, जिसमें झंडोत्तोलन करने के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की गई. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार बार एसोसिएशन स्वंतत्रता दिवस के मौके पर सिर्फ झंडोत्तोलन करेगा उसके अलावा कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- विस्थापितों को नौकरी देने के मामले में हाई कोर्ट गंभीर, राज्य सरकार से मांगा जवाब
कोरोना काल में बार एसोसिएशन के 8 अधिवक्ता का निधन हुआ है. उनके परिजन को डेथ क्लेम की राशि तीन लाख रुपए का चेक दिया जाएगा. 14 अगस्त को बार एसोसिएशन परिसर की साफ-सफाई की जाएगी. बैठक में बार एसोसिएशन के महासचिव कुंदन प्रकाशन, उपाध्यक्ष बीके राय, संयुक्त सचिव प्रशासनिक पवन रंजन खत्री, कोषाध्यक्ष अमर कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार भारती, सदस्य सुरोजित कुमार रॉय, राम कृष्ण भगत, रतीश रोशन उपाध्याय, प्रिय रंजन कुमार, राकेश कुमार सिंह अमेठिया, संजय कुमार तिवारी, राज किशोर महतो और बबलू सिंह मौजूद रहे.