झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Banna Viral Video प्रकरण में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रखा अपना पक्ष, निशिकांत दुबे पर किया हमला - बन्ना अश्लील वीडियो प्रकरण

बन्ना गुप्ता अश्लील वीडियो मामले में जेएमएम के वरीय नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने बीजेपी नेता बाबूलाल पर किया हमला

Banna Gupta Viral Video
बन्ना वीडियो प्रकरण पर बोलते झामुमो के वरीय नेता

By

Published : Apr 25, 2023, 10:33 PM IST

बन्ना वीडियो प्रकरण पर बोलते झामुमो के वरीय नेता

रांची:राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में ईडी और केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा की जा रही लगातार छापेमारी को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जिस प्रकार से ईडी और सीबीआई का शिकंजा कस राज्य की सरकारों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है, इससे भारत का लोकतंत्र खतरे में है.

ये भी पढ़ें:Ranchi News: देर रात महिला ने विधायक सीपी सिंह को किया कॉल, करने लगी गंदी बात, जानिए क्या हुआ उसके बाद

प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय एजेंसियों की टीम कहीं भी पहुंच जाती है. राज्य सरकार में शामिल नेताओं और अधिकारियों को परेशान करने का काम कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वीडियो वायरल मामले पर जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी इस मामले में अपना पक्ष नहीं रखती है तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे मामले पर कुछ भी नहीं बोलेगी.

वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता निशिकांत दुबे और बाबूलाल मरांडी जैसे हों, क्या वह पार्टी किसी भी दूसरे नेता पर आरोप लगा सकती है. उन्होंने इशारों में कहा कि निशिकांत दुबे और भारतीय जनता पार्टी के कई ऐसे नेता हैं, जो महिलाओं का सम्मान नहीं करते. इसके बावजूद भी दूसरी पार्टियों पर बेबुनियाद आरोप लगाने का काम करते हैं.

जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब तक पूरे मामले पर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व निर्णय नहीं लेता और पुलिस इन्वेस्टिगेशन पूरी नहीं होती है तब तक झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरे मामले पर कुछ भी बयान जारी या फिर निर्णय नहीं ले सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details