बन्ना प्रकरण पर राजेश ठाकुर की एक्सक्लूसिव बातचीत रांची:महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रदेश कांग्रेस ने पूरे प्रकरण पर बन्ना गुप्ता से जवाब मांगते हुए विभिन्न आयामों पर आकलन करने में जुटी है. इधर यह मसला पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:बन्ना गुप्ता वायरल वीडियो मामला: जानिए कब हो सकती है स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई
सरयू राय लगातार कर रहे हमला:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का सोशल मीडिया पर जारी तथाकथित आपत्तिजनक वायरल वीडियो ने झारखंड की सियासत को गर्म कर दिया है. बीजेपी नेताओं के साथ साथ निर्दलीय विधायक सरयू राय के द्वारा इस प्रकरण में लगातार हमला बोले जाने से मुश्किल में फंसी कांग्रेस ने पूरे प्रकरण पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से जवाब मांगा है. प्रदेश कांग्रेस के द्वारा मांगे गए जवाब का मौखिक रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को बन्ना गुप्ता ने दे दिया है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर इस पूरे प्रकरण पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के साथ बैठक कर कांग्रेस केन्द्रीय नेतृत्व को जल्द ही रिपोर्ट भेजेंगे. इस संबंध में हालांकि प्रदेश कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर प्रोविजनल रिपोर्ट कांग्रेस प्रभारी को भेज दिया है. संभावना यह जताई जा रही है कि कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे वायरल वीडियो मामले में जल्द ही रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को देंगे.
जांच पूरी होने तक करें प्रतीक्षा-राजेश ठाकुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ईटीवी भारत संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ खास बातचीत के दौरान कहा कि वायरल वीडियो मामले में पार्टी की पूरी नजर है. इस संबंध में हर बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है. जांच पूरी होने तक वेट करना होगा. इसके लिए कौन दोषी हैं पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मामले में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से इनकार नहीं किया जा सकता है. मामले में तथाकथित महिला पार्टी तक शिकायत करने के लिए अब तक जरूर आ जाती.
उन्होंने कहा कि खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि इसकी सत्यता क्या है. उन्होंने बीजेपी नेताओं और निर्दलीय विधायक सरयू राय के राजनीतिक हमला पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे पहले भी कई राजनेताओं के वीडियो वायरल हुए हैं. उन दलों के द्वारा क्या कार्रवाई की गई. यह भी उन्हें याद करना चाहिए. आज ही भाजपा के वरिष्ठ विधायक ने जिस तरह से उनके साथ घटना घटी है, उसे सार्वजनिक करते हुए लालपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उससे यह प्रतीत हो रहा है कि किसी तरह का गैंग सक्रिय है, जो इस तरह की घटना को अंजाम देने में लगा है.