झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा गठबंधन के दोनों उम्मीदवारों की होगी जीत - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा गठबंधन के उम्मीदवार की होगी जीत

झारखंड में शुक्रवार को राज्यसभा के दो सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि ईश्वर की असीम कृपा है और गठबंधन के दोनों प्रत्याशी की जीत निश्चित है.

banna gupta confident on win at rajyasabha seats, राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी
बन्ना गुप्ता

By

Published : Jun 19, 2020, 2:50 PM IST

रांचीः झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए शुक्रवार को विधानसभा में वोटिंग जारी है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि ईश्वर की असीम कृपा है और गठबंधन के दोनों उम्मीदवार की जीत निश्चित है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी, BJP और JMM ने किया जीत का दावा

बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी लोग मैदान-ए-जंग में हैं और लोग वोट कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि गठबंधन के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. उन्होंने कहा कि ईश्वर की असीम अनुकंपा उनके साथ है और जीत सुनिश्चित होगी. वहीं कांग्रेस का दामन थामने वाले प्रदीप यादव ने दावा किया है कि सब कुछ ठीक रहा तो गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि आंकड़ों के हिसाब से ही उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है. उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार करना चाहिए क्योंकि चंद घंटों के बाद परिणाम सामने आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details