बैक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडे रांची:बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने झारखंड में अपना व्यवसाय बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके तहत ना केवल रांची में जोनल कार्यालय खोले जायेंगे (Bank of Maharashtra office in Jharkhand). बल्कि मार्च 2023 तक 16 नये ब्रांच खोलने का निर्णय लिया गया है. झारखंड दौरे पर आये बैंक के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडे ने कहा कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने झारखंड में अगले वर्ष 3000 करोड़ का व्यवसाय का लक्ष्य रखा है, जिसे 5000 करोड़ तक ले जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें:महंगाई नियंत्रण पर विफलता की आरबीआई की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती: मंत्री
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की नई शाखा मार्च 2023 तक खुल जाने के बाद झारखंड में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कुल 33 शाखाएं हो जायेंगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रांची में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की 02 शाखा है. इसके अलावा 5 शाखा खोलने की तैयारी है, जिससे ग्राहक सेवा बेहतर हो सके. जोनल कार्यालय खुल जाने से 18 से 20 करोड़ का लोन जोनल कार्यालय से मिलने में आसान हो जाएगा.
एनपीए सबसे कम होने का दावा:बैक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक आशीष पांडे ने कहा की देशभर में 286 शाखाएं हैं, जहां बेहतर कार्य होने के कारण लगातार दो साल से यह बैंक नंबर वन है और क्रेडिट ग्रोथ करीब 26 परसेंट है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र का एनपीए 0.7 से भी नीचे है, जबकि कासा प्रतिशत 56% है. यही वजह है कि होम लोन, कार लोन अन्य बैंकों की तुलना में कम हैं. उन्होंने कहा कि एसएचजी और जेएनजी को बैंक लोन सुविधा मुहैया करायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में आनेवाले समय में बड़ी संख्या में उद्योग लगाये जाने की संभावना है जिसको देखते हुए बैंक वैसे क्षेत्रों में शाखा खोलने जा रही है जहां बैंकिंग सुविधा का अभाव है.
हाल के दिनों में बैंक खाताधारकों के साथ हो रहे सायबर फ्रॉड की घटना को गंभीर बताते हुए आशीष पांडे ने कहा कि ग्राहक अपने बैंक एटीएम का पासवर्ड किसी भी सूरत में दूसरों से साझा ना करें इसके अलावे अपना जन्मतिथि, आधार कार्ड जैसे डाक्यूमेंट को सहेज कर रखें. किसी भी अपरिचित के द्वारा फोन करके गिफ्ट या लॉटरी की राशि का प्रलोभन में भेजी गई, ओटीपी को ना बतायें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है. आशीष पांडे ने बताया कि बैंक ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए विशेष सेल गठित किया है और जो भी शिकायतें आती हैं उसको प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाता है.