रांचीः राजधानी के जगन्नाथपुर थाने में मंगलवार को बांग्ला फिल्म की शूटिंग हुई. पूरा थाना परिसर अभिनेता, अभिनेत्री और सहायक कलाकारों से भरा हुआ था. एक ओर थाना के बड़ा बाबू अपने चेंबर में अपराधियों को लगाम लगाने के लिए अपना काम कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर खाकी पहने कलाकार थाने के चारों तरफ घूम रहे थे. मानो वह भी थाना का ही हिस्सा हों. कोई भी थाने में असली पुलिस और कलाकारों में अंतर नहीं कर पा रहा था.
रांची के जगन्नाथपुर थाने में हुई बांग्ला फिल्म की शूटिंग, थाने का बदला माहौल - बांग्ला फिल्म की शूटिंग
रांची के जगन्नाथपुर थाना परिसर में बांग्ला फिल्म की शूटिंग हुई. फिल्म में ज्यादातर कलाकार रांची के ही थे. राजधानी के ही आसपास के लोकेशन में इस फिल्म की शूटिंग होनी है. थाने में हो रही शूटिंग का मजा वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उठाया. इस दौरान थाने का पूरा माहौल बदला नजर आ रहा था.
शूटिंग के दौरान पुलिस के वेश में कलाकार
ये भी पढ़ें-देवघर: 29 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन, बाबा भोले की करेंगे पूजा अर्चना
जगन्नाथपुर थाना के पुलिस कर्मियों ने भी शूटिंग के दौरान खूब आनंद उठाया. वहीं, थाना अध्यक्ष ए. कर्मकार ने कहा कि इस फिल्म से जगन्नाथपुर थाना झारखंड के साथ-साथ आसपास के राज्यों में भी मशहूर हो जाएगा. उन्होंने हो रही शूटिंग पर खुशी जाहिर की.