झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा में उठेगा सदर अस्पताल से निकाले गए सुरक्षाकर्मियों का मुद्दा, बंधु तिर्की ने बहाली का दिया आश्वासन - mla bandhu tirkey

रांची सदर अस्पताल से निकाले गए सुरक्षाकर्मियों का मुद्दा झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में उठेगा. नियुक्ति की मांग को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात की. विधायक ने सभी को राज्य सरकार से बात कर दोबारा बहाली का आश्वासन दिया है.

security personnel fired from sadar hospital ranchi
सदर अस्पताल से निकाले गए सुरक्षाकर्मी

By

Published : Aug 30, 2021, 4:50 PM IST

रांची:स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने मांडर विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात की. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने सात साल तक सदर अस्पताल में सेवा दीं. लेकिन साल 2019 में इनकी जगह होमगार्ड के जवानों को बहाल कर लिया गया, जिससे 155 सुरक्षाकर्मी बेरोजगार हो गए. सुरक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर दर-दर भटक रहे हैं. इसको लेकर विधायक बंधु तिर्की ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार से बात कर उन्हें दोबारा बहाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:राजेश ठाकुर ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष का संभाला पदभार, कहा- उदास चेहरे पर मुस्कान लाने का करेंगे प्रयास

विधायक के आश्वासन से जगी उम्मीद

सदर अस्पताल की सुरक्षाकर्मी सरोजिनी कुमारी का कहना है कि जबसे सेवा से बर्खास्त किया गया है तब से उनकी स्थिति काफी बदतर हो गई है. लेकिन बंधु तिर्की के आश्वासन के बाद एक उम्मीद जगी है. बंधु तिर्की ने आश्वासन दिया है कि विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई जाएगी. वहीं सुरक्षाकर्मी सुखलाल लोहरा ने कहा कि सदर अस्पताल के लगभग 150 सुरक्षाकर्मी को पूर्ववर्ती रघुवर सरकार ने हटा दिया और उसकी जगह पर होमगार्ड के जवानों को रख दिया गया. इसके चलते सभी लोग बेरोजगार हो गए.

देखें पूरी खबर

विधायक सह कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह लोग झारखंड के ही हैं. लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इन लोगों को हटा दिया जो बिल्कुल ही निराधार है. इसके कारण इन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर विभागीय मंत्री से भी बात हुई है. जल्द इन लोगों को बहाल करने की दिशा में समाधान निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details