रांची:जेवीएम के केंद्रीय कार्यसमिति का भाजपा में विलय के प्रस्ताव पारित हो जाने पर विधायक बंधु तिर्की ने बाबूलाल पर तंज कसा है. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से बाबूलाल चाहते थे उसी प्रकार उन्होंने पार्टी का विलय कर दिया, जो निश्चित रूप से गलत परंपरा को दर्शाता है. समय आने पर बाबूलाल जी को जवाब दिया जाएगा.
अब बदलेगा भाजपा का नजरिया
विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि बाबूलाल मरांडी पर तंज कसते हुए कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने से भाजपा की सोच और राज्य को देखने का नजरिया बदलेगा. क्योंकि भाजपा जिस प्रकार राज्य को पहले गलत नजरिए से देखती है उसे बाबूलाल मरांडी बदलने का कोशिश करेंगे.
लगातार चर रहा था घमासान
बता दें कि बीजेपी में झारखंड विकास मोर्चा के विलय को लेकर लगातार घमासान चल रहा था. जिस पर जेवीएम के विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने विरोध जताया था और पार्टी को भाजपा में विलय नहीं करने की बात कही थी. लेकिन दोनों विधायकों को दरकिनार करते हुए बाबूलाल मरांडी ने यह निर्णय लिया जिस पर प्रदीप यादव और बंधु तिर्की सहित उनके समर्थकों में खासा आक्रोश भी देखा गया है.
ये भी पढ़ें-JVM के बीजेपी में विलय की हुई घोषणा, 14 साल बाद घर वापसी करेंगे बाबूलाल मरांडी
17 फरवरी को धुर्वा में बड़ा आयोजन
भाजपा में जेवीएम के विलय को लेकर बंधु तिर्की ने कहा कि अभी हम लोगों का निर्णय लेना बाकी है. हम लोगों के निर्णय के बाद और भी बातें खुलकर सामने आएगी. बाबूलाल मरांडी सहित जेवीएम के भाजपा में विधिवत विलय होने कि प्रस्ताव पारित कर दी गई है. इसे लेकर 17 फरवरी को धुर्वा के एचईसी मैदान में कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.