रांची:मांडर विधायक बंधु तिर्की ने प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जहां उन्हें सरना कोड सदन से पास कराने के लिए फूल का गुलदस्ता देकर बधाई दी.
इस अवसर पर बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड के 90 लाख से अधिक सरना धर्मावलंबियों की वर्षों पुरानी मांग को राज्य के ऊर्जावान मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. साथ ही झारखंड के आदिवासियों को गौर्वान्वित होने का अवसर प्रदान किया है.