झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छठी JPSC की गड़बड़ी को लेकर बंधु तिर्की ने की CM से मुलाकात, रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए कमिटी गठित करने का आग्रह - छठी जेपीएससी

छठी जेपीएससी के अंतिम परीक्षा परिणाम को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. छठी जेपीएससी के अंतिम परीक्षा परिणाम को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को मुलाकात की है. बंधु तिर्की ने परीक्षा के अंतिम परिणाम की त्रुटियों में समाधान करने के साथ राज्य कि सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता कायम करने के लिए स्पष्ट नीति बनाने का भी आग्रह किया है.

Bandhu Tirkey meets CM for the sixth JPSC final exam result
मांडर विधायक ने सीएम से की मुलाकात

By

Published : May 4, 2020, 11:28 PM IST

रांची: छठी जेपीएससी में हुई गड़बड़ी मामले को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से स्क्रूटनी कमिटी बनाने का आग्रह किया है. उन्होंने परीक्षा के अंतिम परिणाम की त्रुटियों में समाधान करने के साथ राज्य कि सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता कायम करने के लिए स्पष्ट नीति बनाने का भी आग्रह किया है.

मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य स्तर पर दो मुख्य संस्थाएं है जो सरकारी नियुक्तियां करती हैं, लेकिन सरकार की स्पष्ट नियुक्ति नियमावली के अभाव में राज्य में जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं, सभी में विसंगतियां पाई गई है. छठी जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा शुरू से आरक्षण नियमावली समेत प्रारंभिक परीक्षा पर प्रकाशित करने में अनियमितता संबंधी कई मामले में विवादास्पद रही है. इसके साथ ही अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित हुआ है तो सेवाओं के आवंटन, न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स, मेधा सूची के निर्धारण में कई त्रुटियां सामने आ रही है. इस परिस्थितियों में सरकार इन त्रुटियों की अनदेखी नहीं कर सकती है. छात्रों, बेरोजगारों के विश्वास को कायम रखना सामूहिक जिम्मेदारी है.

ऐसे में विधायक बंधु तिर्की ने स्क्रूटनी कमिटी गठित कर रिजल्ट की स्क्रूटनी कराई जाने, निर्णय के बाद ही आगे की कार्रवाई किए जाने और स्पष्ट नियुक्ति नियमावली बनाने के बाद ही कोई परीक्षा प्रक्रिया शुरू किए जाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि नियुक्ति नियमावली में महाधिवक्ता से लिखित परामर्श लिया जाए. जिससे कि भविष्य में पारदर्शिता का अभाव ना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details