रांची: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इसे लेकर लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है. शहर में कोई भूखा न सोए इसको लेकर विधायक बंधु तिर्की ने बेड़ो प्रखंड़ के कई गांव का दौरा कर गरीब, असहाय और मजदूरों के बीच खाद्यान्न सामाग्री का वितरण किया.
बंधु तिर्की ने बेड़ो प्रखंड के चचकोपी, नायकटोली, उरांवटोली, घाघरा, टिकराटोली, बुदकूटोली, कोकडे, सिझवा, कैरो, डूमरदोन, असरो, सेमरटोली और जोभीटोली सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर मजदूरों और असहाय लोगों को खाने का सामान दिया.