रांचीः आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सोमवार को सिविल कोर्ट में हाजिरी लगाई. आय से अधिक संपत्ति मामले पर न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में गवाही होनी थी, लेकिन अदालत में गवाह की अनुपस्थिति की वजह से गवाही नहीं हो पाई.
वहीं, मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता संजय कुमार ने कहा कि न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में मामले को लेकर लगातार गवाही चल रही है. इस पर गवाही होनी थी, लेकिन गवाह की अनुपस्थिति की वजह से गवाही नहीं हो पाई. मामले की अगली सुनवाई की तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है. बता दें की पूर्व मंत्री बंधु तिर्की 34 वें नेशनल गेम घोटाला मामले में जेल में बंद हैं.