रांची:विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने एक बार फिर दावा किया है कि झारखंड विकास मोर्चा का विलय कांग्रेस में हुआ है. इससे संबंधित जेवीएम के दो तिहाई विधायकों की सहमति और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत विधायक दल के नेता की सहमति से जुड़ा पत्र विधानसभा अध्यक्ष को भेजा गया है. अब निर्णय विधानसभा अध्यक्ष को लेना है.
विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा सहमति पत्र
दरअसल, विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की गुरुवार को पहली बार कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेवीएम के कांग्रेस में विलय के सवाल पर कहा कि जेवीएम का विलय कांग्रेस में हुआ है न कि बीजेपी में. विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जेवीएम के दो तिहाई विधायकों की सहमति के साथ-साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता की सहमति से जुड़ा पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा गया है.