झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची एयरपोर्ट पर शाम 6 बजे तक फ्लाइट के लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक - रांची एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत जारी

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में रनवे की मरम्मत के चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किसी भी विमान के लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल 2 माह तक यात्रियों को थोड़ी दिक्कत होगी.

रांची एयरपोर्ट
रांची एयरपोर्ट

By

Published : Nov 17, 2020, 8:53 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 10:21 AM IST

रांचीः रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किसी भी विमान के लैंडिंग और टेक ऑफ पर रोक लगा दी गई है. यह व्यवस्था 15 जनवरी 2021 तक लागू रहेगी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का काम चल रहा है इसलिए यह व्यवस्था लागू हुई है. 15 जनवरी तक रनवे के रिकार्पेंटिंग काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद विमानों का पुराना शेड्यूल जारी हो जाएगा.

फिलहाल सभी विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक और शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक बजे हो सकेगी. यह व्यवस्था सोमवार यानी 16 नवंबर से लागू हो गई है. दरअसल सुरक्षा के मद्देनजर हर साल पर रनवे की मरम्मत का प्रावधान है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के पूर्व मुख्य सचिव पीपी शर्मा का निधन, सीएम समेत केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

इससे पहले 2013 में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत हुई थी. फिलहाल 2 माह तक यात्रियों को थोड़ी दिक्कत होगी. रांची से दिल्ली, मुंबई ,चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता के लिए कुल 23 विमान के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है.

अभी रांची एयरपोर्ट से 12 विमान मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए उड़ान भर रहे हैं. पिछले दिनों राज्य सरकार ने 5 और विमानों को उड़ान भरने की अनुमति दे दी है.

इस से चेन्नई जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इससे पहले चेन्नई जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जाना पड़ता था. चेन्नई के लिए विमान सेवा 18 नवंबर से शुरू हो रही है. कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए भी एक अच्छी खबर है. अब तक मंगलवार, बुधवार और शनिवार के दिन ही कोलकाता के लिए फ्लाइट जा रही थी. अब सप्ताह में हर दिन कोलकाता के लिए सेवा लागू करने के बाबत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को प्रस्ताव भी भेजा गया है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details