झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पर रोक, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

रिम्स में की गई नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायत सामने आई है. जिसके बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए, सभी पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. वहीं मामले की जांच की जाएगी.

रिम्स में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पर रोक

By

Published : Oct 6, 2019, 8:09 AM IST

रांची:राजधानी की सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में पिछले दिनों की गई नियुक्तियों में डॉक्टर, रिसेप्शनिस्ट और चालक समेत विभिन्न स्तर के पदों पर अनियमितता की शिकायत सामने आई है.

शिकायत मिलने के बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह को पत्र जारी करते हुए कहा है कि मिल रही शिकायत को देखते हुए अविलंब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक लगा दी जाए.

ये भी देखें- लोहरदगा विधायक ने जनता के बीच बनाई पहचान, योजनाओं को धरातल पर नहीं उतार पाने का है मलाल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, अनियमितता की पुष्टि होने पर नियुक्ति प्रक्रिया रद्द की जाएगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के साथ-साथ डॉक्टरों की नियुक्ति में भी बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत मिल रही है. इन सभी शिकायतों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया को रोकने के आदेश स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स प्रबंधन को दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details