रांची: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को घर में ही रहकर कार्यों का निष्पादन किया. हालांकि वह देर शाम थोड़ी देर के लिए कांग्रेस भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, इसलिए पूरी तरह से कार्यालय बंद करना सही नहीं है, लेकिन सभी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया जा चुका है कि बिना काम के वह कार्यालय नहीं आए, संगठन के कार्यों के साथ-साथ जनता की समस्याओं के प्रति भी जिम्मेदारी के साथ काम करना जरूरी है.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि राहत निगरानी समिति ने लॉकडाउन के दौरान जिस तरह से अपने कार्यों का निष्पादन किया है, वह आगे भी जारी रहेगा, लेकिन कांग्रेस कार्यालय में किसी भी तरह के बैठक को रोक दिया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह अनावश्यक कांग्रेस भवन में भीड़ ना लगाएं, कांग्रेस भवन के अंदर पूरी तरह से सेनेटाइजर और सारी ऐहतियात बरतने की व्यवस्था की जा चुकी है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने भी अपने घर में रहकर ही कार्यों का निष्पादन किया. उन्होंने आने वाले 10 दिनों तक पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं को सावधानी बरतने का निर्देश दिया है.