झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

18 और 19 सितंबर को बांस कारीगर कॉन्क्लेव का होगा आयोजन, सीएम के प्रधान सचिव ने तैयारियों का लिया जायजा

18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय बांस कारीगर कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया जाएगा. इसमें विदेशों से भी कारीगर, विजिटर्स, निवेशक, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

18 और 19 सितंबर को बांस कारीगर कॉन्क्लेव का होगा आयोजन.

By

Published : Sep 10, 2019, 2:37 AM IST

रांची. अंतर्राष्ट्रीय बांस दिवस के अवसर पर दुमका में 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय बांस कारीगर कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया जाएगा. संथाल परगना की धरती पर आयोजित होने वाला यह एक बड़ा मेगा इवेंट है.

इस मेले में केंद्र और राज्य के मंत्री, झारखंड और अन्य राज्यों समेत विदेशों से भी कारीगर, विजिटर्स, निवेशक, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके शानदार और भव्य आयोजन के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. सुनील कुमार वर्णवाल ने सोमवार को सूचना भवन में सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चल रही तैयारियों की जानकारी ली.

इस दौरान उन्होंने कहा कि बांस कारीगर मेले को लेकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ें, शहर को नया लुक दें. बांस के कारीगरों को रोजगार के साथ उनकी कारीगरी को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए यह बांस कारीगर कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे. हर स्टॉल पर बांस के विशेष उत्पादों की न सिर्फ प्रदर्शनी लगाई जाएगी, बल्कि उसकी बिक्री भी की जाएगी. इसके आयोजन से बांस से बने उत्पादों को अलग पहचान दिलाने में मदद मिलेगी.

वहीं, उद्योग सचिव रवि कुमार ने कहा कि इस बांस कॉन्क्लेव के आयोजन से झारखंड को दुनिया में अलग पहचान मिलेगी. उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों को कहा कि इस मेले में हर जिले से बांस कारीगरों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है. ऐसे में वे बांस कारीगरों की लिस्ट बनाकर उन्हें मेले में शामिल होने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. उन्होंने इसका उद्देश्य बताते हुए कहा है कि इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करना है.

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग और मुख्यमंत्री लघु और कुटीर उद्योग विकास बोर्ड ई-मार्केट प्लेस, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग के लिए युवाओं और कारीगरों को प्रशिक्षित भी करेगा. मेले में लगभग एक लाख कारीगर कार्ड वितरण की योजना है. कारीगरों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए बैंकर और माइक्रो फाइनेंस कंपनियां भी मेले में हिस्सा लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details