जमुई:झारखंड के कृषि मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बादल पत्रलेख ने कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा पेश किया गया कृषि कानून देश के किसान भाइयों के लिए डेथ वारंट के समान है. कृषि मंत्री गुरुवार को चकाई में भाजपा के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने जमुई पहुंचे थे.
उद्योगपतियों को खुश करने वाला है कृषि कानून
श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बादल पत्रलेख ने कहा कि नया कृषि बिल उद्योगपतियों को खुश करने के लिए पेश किया गया है. इस देश को अडानी और अंबानी का देश नहीं बनने दिया जाएगा. यह देश गांधी, नेहरू और अंबेडकर का देश है. एक तरफ किसान शहादत पर शहादत दे रहे हैं, लेकिन सराकार की नींद नहीं टूट रही है.