रांचीः राजधानी में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अचानक मौसम में आए बदलाव से राजधानी और आसपास के खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गई है. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
राजधानी में मौसम के बदले मिजाज से बढ़ी किसानों की परेशानी, खेतों में लगे फसल हो रहे हैं बर्बाद - झारखंड न्यूज
राजधानी में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. अचानक मौसम में आए बदलाव से राजधानी और आसपास के खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गई है.
सब्जी उत्पादन के लिए काफी मशहूर पिठोरिया क्षेत्र में खेतों में लगी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों की माने तो अचानक मौसम के बदले मिजाज के कारण फसलों को काफी क्षति हुई है. अचानक तेज बारिश और आंधी के कारण खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गए हैं. किसानों को ओलावृष्टि का डर सता रहा है.
बता दें कि, पिछले महीने भी अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. एक तरफ किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है, तो दूसरी ओर फिर से मौसम खराब होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.