झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक पोस्टर ने कैसे बिगाड़ा रांची का माहौल? अचानक हरकत में आई पुलिस - हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले का आरोपी भैरव सिंह

राजधानी रांची में पोस्टर के कारण कुछ देर के लिए माहौल खराब हो गया. इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे माहौल बिगड़ गया, पढ़िये इस रिपोर्ट में.

Bhairav Singh poster in Ranchi
रांची में भैरव सिंह का पोस्टर

By

Published : Jul 29, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 5:24 PM IST

रांची:राजधानी रांची में गुरुवार को चौक-चौराहों पर लगाए गए कुछ पोस्टर की वजह से शहर का माहौल कुछ देर के लिए खराब हो गया. लोगों को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले का आरोपी भैरव सिंह की कई जगह बड़े होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए थे. इससे सरना समाज के साथ-साथ आम लोग भी आक्रोशित हो गए. लोगों ने पोस्टर को तुरंत हटाने के लिए सड़क जाम करने की धमकी दी.

यह भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के काफिले पर हमले के आरोपी भैरव सिंह को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, अदालत ने दी जमानत

क्यों आक्रोशित है सरना समाज ?

सरना समिति के सचिव रवि तिग्गा ने कहा कि निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के आरोपी पर राजद्रोह का मामला बनता है और ऐसा आदमी हाथ में सरना धर्म का झंडा लिए पोस्टर में दिख रहा है. इससे सरना धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. सरना समिति ने भैरव सिंह और पोस्टर लगाने वालों पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला दर्ज करने की मांग की.

देखें पूरी खबर

जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस

रांची के सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक, अरगोड़ा, लालपुर सहित कई जगहों पर इसी तरह के पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए जाने की खबर मिलते ही रांची पुलिस हरकत में आ गई. नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम को बुलाकर ऐसे सभी होर्डिंग्स को हटाया गया. अरगोड़ा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया कि सरना मामले में विधिवत कार्रवाई की जाएगी. रांची नगर निगम के इनफोर्समेंट अफसर संतोष कुमार ने कहा कि सभी जगह से ऐसे पोस्टरों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे पोस्टर लगे होने की सूचना नहीं मिली थी.

कौन है भैरव सिंह ?

24 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला हुआ था. इस मामले में भैरव सिंह को आरोपी बनाया गया है. उसने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था और इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 26 जुलाई को कोर्ट ने भैरव सिंह को जमानत दी थी.

Last Updated : Jul 29, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details