रांची: कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण लॉकडाउन के बाद से ही देशभर के स्कूलों में ऑनलाइन पठन पाठन संचालित हो रही है. झारखंड के तमाम निजी स्कूलों के अलावे सरकारी स्कूलों में भी ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. लेकिन सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन मैटेरियल सही तरीके से नहीं पहुंच रहा है. लगातार अभिभावक शिकायत कर रहे हैं. बच्चों की ओर से भी शिकायतें मिल रही हैं. दक्षिणी छोटानागपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने भी अपने समीक्षात्मक बैठक में तमाम जिलों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार किया है.
ऑनलाइन पठन-पाठन में सबसे फिसड्डी जिला रांची
रिपोर्ट के मुताबिक रांची जिला ऑनलाइन पठन-पाठन में सबसे फिसड्डी है. इस जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों की ओर से ऑनलाइन पठन-पाठन में रुचि नहीं दिखाई जा रही है. वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. मामले को लेकर लगातार विभागीय स्तर पर बैठक हो रही है. शिक्षा पदाधिकारी की ओर से चर्चा हो रही है. वहीं संबंधित नोडल ऑफिसर को इस मामले में वैकल्पिक रास्ता अपनाकर ऑनलाइन पठन-पाठन को सुचारू करने के लिए निर्देश भी दिया गया है. लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL