झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: बाबूलाल कर रहे थे सीएम का भ्रष्टाचार उजागर, यूजर ने याद दिलाया उनका ही पुराना भाषण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इन दिनों संकल्प यात्रा पर हैं. जिसमें वो राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बीजेपी के कार्यों को जनता को याद दिला रहे हैं. वहीं इस दौरान हेमंत सरकार पर जमकर हमला भी कर रहे हैं. अपनी यात्रा का भाषण वह सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं. इसी दौरान जब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया तो एक यूजर ने उनका ही पुराना भाषण याद दिलाया.

Jharkhand Politics
बाबूलाल ने सीएम पर 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुद्दा उठाया

By

Published : Aug 20, 2023, 9:43 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 4:09 PM IST

रांची: गोड्डा के पोड़ैयाहाट में संकल्प यात्रा के दौरान दिए गए अपने भाषण में भी बाबूलाल ने सीएम पर 1000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुद्दा उठाते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. वहीं इसके जवाब एक यूजर ने बीजेपी के खिलाफ उनका पुराना वीडियो साझा करते हुए उनसे सवाल पूछ लिए.

ये भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत को बताया पेशेवर फ्रॉड, कहा- आरोपों में फंसे मुख्यमंत्री को जाना चाहिए जेल

सबसे ज्यादा ठगे गए हैं आदिवासी:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान जहां भी जा रहे हैं, हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. गोड्डा में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड में सबसे ज्यादा आदिवासियों को लूटा है. कहा खुद को सीएम आदिवासियों का हितैषी बताते हैं. वहीं दूसरी ओर अगर देखा जाए तो सीएम ने सबसे ज्यादा अगर राज्य में किसी को ठगा है तो वो आदिवासी ही हैं.

हेमंत कुमार सोरेन नाम रख, घोटाला:बाबूलाल यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम पर एक और गंभीर आरोप जमीन घोटाला का लगा दिया. कहा कि हेमंत सोरेन ने मुंडा की जमीन नाम बदलकर बेच दी. कहा इस काम में अपना नाम भी बदल लिया. कहा कि हेमंत सोरेन ने जमीन घोटाले के लिए अपना नाम हेमंत कुमार सोरेन करवा लिया. वहीं पिता का नाम शिबू सोरेन की जगह शिव सोरेन कर लिया. इसके बाद जमकर जमीन में हेराफेरी की. बाबूलाल मरांडी केट्विटर अकाउंट पर अपना ये भाषण शेयर कर दिया. इसके बाद यूजरों की इस पर प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. इसी पर एक यूजर ने उनके इस वीडियो के जबाव में उनके पुराने वीडियो को शेयर कर सवाल पूछ लिए. जिसमें बाबूलाल बीजेपी को लुटेरा बोलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी पर यूजर ने पूछा कि आखिर भाजपा के इस लूट के खिलाफ कार्रवाई कब कर रहे हैं? आगे लिखा की अगर बीजेपी ने झारखंड को लूटा है तो फिर भाजपा को वोट क्यों दे? यूजर ने लिखा है कि जनता जाग गई है. यहां आपकी दाल गलने वाला नहीं है. हालांकि ये वीडियो कब का है और कहां का इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

क्या है इस वीडियो में:वीडियो देख कर लग रहा है कि ये तब का है जब बाबूलाल मरांडी जेवीएम में थे. जिसमें वे बीजेपी के पांच साल के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. बाबूलाल कह रहे हैं कि 2014 में बीजेपी ने देश की जनता को ठगा है और पूरे पांच साल तक लूटा है. आगे कहा कि अब तो उनको हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उस समय (2014) मोदी जी कहते थे कि पाई-पाई का हिसाब देंगे.

Last Updated : Aug 20, 2023, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details