रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने हिंदपीढ़ी मामले को लेकर भी दुख प्रकट किया है. इसके अलावा ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ाने कि घोषणा की. प्रधानमंत्री की इस अपील पर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दूरदर्शिता के तहत ही प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया है, लगातार कोरोना वायरस से जुड़े मामले बढ़ रहे है और इसे लेकर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर बेहतर निर्णय लिया है.
हिंदपीढ़ी मामले पर किया दुख प्रकट
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी ने हिंदपीढ़ी की घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि झारखंड में रांची का हिंदीपीढ़ी क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है, अबतक इस क्षेत्र में11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से एक की मौत भी हो गई है, जिसके बाद शव को दफनाने को लेकर काफी विवाद हुआ और इस विवाद को लेकर कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन राज्य सरकार उन लोगों पर प्राथमिकी नहीं दर्ज करवा रही है, जिन लोगों ने लगातार हिंदपीढ़ी में बवाल काटा है.