रांची: झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी झामुमो और महागठबंधन पर लगातार हमलावर रहे हैं. अब जबकि हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में एक साथ दिखे तो इन्होंने तंज करने का मौका नहीं छोड़ा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी तस्वीरें शेयर कर के लिखा 'केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे कुछ दिनों बाद आप होटवार और हम तिहाड़ में तो नहीं होंगे.'
बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल पर किया तंज, कुछ दिनों बाद दोनों तिहाड़ और होटवार में तो नहीं होंगे? - Jharkhand news
बेंगलुरु में हुए विपक्षी दलों की बैठक के बाद बीजेपी उनपर लगातार हमलावर है. बाबूलाल मरांडी ने भी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक के बाद उन्होंने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है. हालांकि इस बैठक पर पीएम मोदी और बीजेपी के अन्य नेता लगातार हमलावर हैं. इसी कड़ी में झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बेंगलुरु में हुई इस बैठक के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा 'शराब घोटाले में दोनों मुख्यमंत्रियों की गर्दन फंसी है. आपसी बातचीत इसी मुद्दे पर हो रही होगी. इसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी होना चाहिए था, क्योंकि इन चारों राज्यों की एक्साइज पॉलिसी के तार आपस में जुड़े हैं. जहां शराब माफियाओं और कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया. फर्जी होलोग्राम बनाकर शराब बेची गई और राजस्व का अरबों रुपया इन दलों ने अपनी जेब में रखा. केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे, कुछ दिन बाद आप होटवार हम तिहाड़ में तो नहीं होंगे?'
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी के दस साल के कार्यकाल में हर क्षेत्र में अराजकता फैल गई है. उन्होंने कहा था अब उनसे छुटकारा पाने का वक्त आ गया है. अरविंद केजरीवाल की इस बयान पर भी बाबूलाल मरांडी ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा 'अरविंद केजरीवाल जी की निकृष्टतम राजनीतिक चालबाजी से दिल्ली की जनता ऊब चुकी है. बाढ़ से बेहाल दिल्ली की दुर्दशा देखकर पूरी दुनिया हैरान है. कर्जा लेकर घी पीने की कला में माहिर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खुल गई. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युग पुरूष हैं. राष्ट्रसेवक हैं, विकास पुरूष हैं, उन्होंने अपनी जिजीविषा, मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़निश्चयी संकल्प से देश में हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र में बड़े आर्थिक सुधार किए. देशवासियों को नई उम्मीद दी- विश्वास दिया और उम्मीद पर खरे उतरे. एक महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री की मोदी जी के सामने क्या हैसियत है?'
वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीयय उपाध्यक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा 'हेमंत जी कहना क्या चाहते हैं यह तो पता नहीं चल पाया. लेकिन घोटालों के कारण देशभर में आज झारखंड पहचाना जा रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर उनके सचिव, विधायक प्रतिनिधि, उनका सिंडीकेट सभी ED के रडार पर है. कोयला, पत्थर, बालू, ट्रांसफर पोस्टिंग का अवैध कारोबार राज्य में सरकारी सरंक्षण में चल रहा है. मोदी जी के भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई का नतीजा है कि आज भ्रष्टाचारी और वंश वादियों का गिरोह एकजुट हो रहा है'