रांची: पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लूट का राज है.उन्होंने साहिबगंज में जब्त जहाज के बाद ईडी द्वारा मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि पर की गई कार्रवाई के बाद भी सीएम के चुप्पी साधे रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सीएम को इन पर जवाब देना चाहिए. साहिबगंज, पाकुड़, गढ़वा सहित कई जिलों में अवैध उत्खनन पर डीसी से जवाब न मांगे जाने पर सवाल उठाए. झारखंड विधानसभा में विधायकों के निलंबन पर भी सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन, साजिश के तहत गिरफ्तारी करवाने का आरोप
झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवालः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.विधानसभा में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. सरकार ने बार बार विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी भ्रष्टाचार में लिप्त एक भी अधिकारी पर अब तक कार्रवाई नहीं की है.
बाबूलाल बोले जो विधायक सदन में नहीं थे वे भी निलंबितः सदन में मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा के चार विधायकों के निलंबन को अनुचित बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार जवाब देने के बजाय जबरन भाजपा विधायकों पर कार्रवाई कर रही है. सदन के अंदर भाजपा विधायक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे न कि कोई ऐसी आपत्तिजनक बातें कर रहे थे. उन्होंने इस मामले में सरकार के इशारे पर स्पीकर द्वारा की गई कारवाई को अनुचित बताया.