झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के राजकाज पर बरसे बाबूलाल मरांडी, डीसी पर कार्रवाई न करने पर उठाए सवाल - illegal lease of mines

पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान साहिबगंज, पाकुड़, गढ़वा सहित कई जिलों में अवैध उत्खनन मामलों में डीसी से सवाल न किए जाने पर सवाल उठाए. इसके अलावा झारखंड विधानसभा में विधायकों के निलंबन पर भी सवाल उठाए.

Babulal Marandi targeted Hemant soren raised questions on not action on DC in illegal lease of mines
हेमंत सरकार के राजकाज पर बरसे बाबूलाल मरांडी

By

Published : Aug 2, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 6:39 PM IST

रांची: पूर्व सीएम और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में लूट का राज है.उन्होंने साहिबगंज में जब्त जहाज के बाद ईडी द्वारा मुख्यमंत्री के सलाहकार और विधायक प्रतिनिधि पर की गई कार्रवाई के बाद भी सीएम के चुप्पी साधे रहने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सीएम को इन पर जवाब देना चाहिए. साहिबगंज, पाकुड़, गढ़वा सहित कई जिलों में अवैध उत्खनन पर डीसी से जवाब न मांगे जाने पर सवाल उठाए. झारखंड विधानसभा में विधायकों के निलंबन पर भी सवाल उठाए.


ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन, साजिश के तहत गिरफ्तारी करवाने का आरोप


झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवालः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है.विधानसभा में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. सरकार ने बार बार विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी भ्रष्टाचार में लिप्त एक भी अधिकारी पर अब तक कार्रवाई नहीं की है.

बाबूलाल बोले जो विधायक सदन में नहीं थे वे भी निलंबितः सदन में मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भाजपा के चार विधायकों के निलंबन को अनुचित बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार जवाब देने के बजाय जबरन भाजपा विधायकों पर कार्रवाई कर रही है. सदन के अंदर भाजपा विधायक भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे थे न कि कोई ऐसी आपत्तिजनक बातें कर रहे थे. उन्होंने इस मामले में सरकार के इशारे पर स्पीकर द्वारा की गई कारवाई को अनुचित बताया.

Last Updated : Aug 2, 2022, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details