बाबूलाल मरांडी, बीजेपी नेता रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार के द्वारा लाये गए तीसरे अनुपूरक बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार इसे लूटने के लिए लाए हैं. उन्होंने कहा कि काम धाम तो वो लोग कुछ कर नहीं रहे हैं सिर्फ और सिर्फ लूटने में लगे हैं.
ये भी पढ़ेंः Budget Session: झारखंड विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन, अनुपूरक बजट पेश, सदन में गूंजा डॉग बाइट का मामला
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि खर्चा तो इन्हें करना नहीं है, इन्हें तो सिर्फ कमाना है तो खाजाना से जितना निकाल सको तो निकाल लो. मुख्यमंत्री बोलते हैं कि हमें बहुमत मिला है, इसलिए खूब लूट रहे हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब इडी वाले पकड़ेंगे, जब सीबीआई वाले पकड़ेंगे तो बोलेंगे कि हम आदिवासी हैं, इसीलिए हमें तंग किया जा रहा है. बाबूलाल मरांडी ने यह बातें झारखंड विधानसभा में राज्य सरकार के द्वारा 4,546 करोड़ 27 लाख के अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही है.
बाबूलाल मरांडी का इस तरह का बयान पहले भी आता रहा है. वह लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सोरेन परिवार पर निशाना साधते रहे हैं. ऐसे में सरकार के द्वारा सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट के बाद बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर जिस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त की है, वह भले ही राजनीतिक बयान हो मगर कई मायनों में अहम माना जा रहा है. उन्होंने अपने बयानों के माध्यम से पूरी सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया है. हालांकि अनुपूरक बजट सदन में लाने की परंपरा रही है और हर सरकार अपने-अपने ढंग से समय-समय पर अनुपूरक बजट लाती रही है.
डॉक्टरों को सुरक्षा दे राज्य सरकारःपूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से डॉक्टरों को सुरक्षा देने की मांग की है. विधानसभा परिसर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से चिकित्सकों पर आए दिन हमले हो रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को डॉक्टरों को प्रोटेक्शन मुहैया करानी चाहिए. मगर दुखद पहलू यह है कि इस दिशा में सरकार गंभीर नहीं है. जिसके कारण एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में आज चिकित्सक हड़ताल पर हैं और राज्य की ओपीडी सेवा बाधित है, ऐसे में सरकार को चिकित्सकों को पूरी सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.