रांची: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं लॉकडाउन के शुरूआती दिनों से ही झारखंड सरकार को सुझाव देने के साथ ही आगाह भी करता रहा हूं.
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि आखिरकार माननीय उच्च न्यायालय की पहल पर ही सही, झारखंड सरकार की नींद खुली. कोरोना महामारी में पूरे राज्य में सबसे बड़े हॉटस्पॉट बन चुके हिंदपीढ़ी मामले में न्यायालय के संज्ञान लेने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. सरकार की लापरवाही जब चरम पर पहुंच गई तब अंततः न्यायालय को मामले में दखल देना पड़ा. काश , यह सरकार न्यायालय के दखल देने के पहले ही सक्रिय हो जाती तो संभव है कि राज्य की स्थिति और भी बेहतर होती.