रांची: झारखंड एनडीए की अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है. बीजेपी और आजसू के बीच पड़े दरार पर जहां विपक्षी महागठबंधन ने फायदा मिलने की उम्मीद जताई है. वहीं, एकला चलो की राह अपना चुके झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दो लोगों की लड़ाई से तीसरे को फायदा मिलना स्वाभाविक है.
बीजेपी-आजसू की वर्तमान परिस्थिति को जनता देख रही है और उनकी मंशा जनता समझ चुकी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी फायदा उठाने की बात नहीं सोचती, बल्कि राज्य की जनता जेवीएम के साथ है और अगर जनता ने साथ दिया तो सरकार बना कर 16 घंटे राज्य के विकास के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम बुलेट ट्रेन की बात नहीं करते, लेकिन आम लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए प्रत्येक दिन ट्रेन भी मिल जाए, इसका प्रयास जरूर करेंगे.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत पर बोले विधायक नारायण दास, देवघर का विकास उनकी प्राथमिकता
मेरे कार्यकाल में ईमानदारी के साथ विकास का काम हुआ था. जिस पर कोई उंगली नहीं उठा सकता और अगर फिर से सरकार बनाएंगे तो उसी ईमानदारी के साथ राज्य का विकास करेंगे. बता दें कि जेवीएम ने अलग राह अपनाकर 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जिसके बाद लगातार पार्टी में लोग शामिल हो रहे है और इसी के तहत बुधवार को भी जमशेदपुर के रामचंद्र पासवान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष जयदेव मंडल और धनबाद से सपन मोधक ने जेवीएम पार्टी का दामन थामा है. वहीं, 14 नवंबर को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जमशेदपुर में पार्टी प्रत्याशी का नॉमिनेशन में भाग लेंगे. वहीं, सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे.