रांची:जेवीएम के बीजेपी में विलय को लेकर भारतीय जनता पार्टी उत्साहित है. इसे लेकर प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में बताया कि जैसा कि सभी जानते हैं भारतीय जनता पार्टी ने जेवीएम के विलय को लेकर स्वीकृति दे दी है. 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष जेवीएम के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और उनकी पूरी पार्टी को विलय कराने के लिये भव्य समारोह का आयोजन करेगी.
सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल
दीपक प्रकाश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बाबूलाल के पार्टी में आने से पार्टी और भी मजबूत होगी. इसके साथ ही आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में एक बेहतर संदेश भी जायेगा. वहीं झारखंड के गिरिडीह जिले में जहरीली शराब पीने से लोगों की हो रही मौत पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार गरीब जनता की हो रही मौत को लेकर चुप्पी साधी हुई है. जो निश्चित रूप से सरकार की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.