झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू प्रसाद यादव पर फोन से प्रलोभन देने के लिए राज्य सरकार दर्ज करे आपराधिक मामला: बाबूलाल मरांडी - लालू के ऑडियो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के ट्वीट से सियासी घमासान मचा हुआ है. सुशील मोदी का आरोप है कि रांची के रिम्स स्थित केली बंगला में इलाजरत सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार में एनडीए विधायकों को फोन पर प्रलोभन दे रहे हैं. बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने लालू यादव पर आपराधिक मुकदमा करने की मांग की है.

bjp leader Babulal Marandi, भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी

By

Published : Nov 25, 2020, 7:35 PM IST

रांची: भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा के एक सदस्य को फोन पर प्रलोभन दिया है. यह हॉर्स ट्रेडिंग का मामला है. इसलिए राज्य सरकार को तुरंत उनपर प्रलोभन का आपराधिक मुकदमा दर्ज करना चाहिए.


उन्होंने कहा है कि राज्य में विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज शायद नहीं रह गई है. तभी तो इस प्रकार की इजाजत एक सजायाफ्ता कैदी को दी जा रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार चाहे तो उन्हें बिहार ही भेज दे. उन्होंने पूरे प्रकरण में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हो. साथ ही इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए.

सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन कर रहे हैं और उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दे रहे हैं. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में एक नंबर का जिक्र किया है, जिससे कथित तौर पर विधायक ललन पासवाने को फोन गया था. सुशील मोदी के अनुसार उस नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो लालू यादव से बात हुई. लिहाजा जेल मैनुअल का भी उल्लंघन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details