रांची:प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर गुरुवार यानी 3 नवंबर को रांची स्थित दफ्तर आने को कहा है. इस घटना के बाद झारखंड की राजनीति में खलबली मची हुई है. बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट किया है माना जा रहा है कि इसके सहारे उन्होंने सरकार कटाक्ष किया है (Babulal Marandi Reaction On ED summons To CM). हालांकि अभी तक इस पास नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री गुरुवार को ईडी के दफ्तर में जाएंगे या समय की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने किया समन, गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया
झारखंड में भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दिल्ली जाने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी दिल्ली में ही हैं. हालांकि ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक बाबूलाल मरांडी दिल्ली से वृंदावन के दौरे पर निकले हैं. वृंदावन से लौटने के बाद वह अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे. इस दौरान पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की भी संभावना है.
जानकारी मिल रही है कि 6 नवंबर को बाबूलाल मरांडी झारखंड लौट सकते हैं, क्योंकि 7 नवंबर को गिरिडीह में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करना है, लेकिन ईडी द्वारा सीएम को समन के दिन ही बाबूलाल मरांडी के दिल्ली रवानगी के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सबसे खास बात है कि दिल्ली से भगवान कृष्ण की नगरी कहे जाने वाले वृंदावन दौरे के बीच बाबूलाल मरांडी ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि 'भगवान श्री कृष्ण ने अहंकारी शिशुपाल की 100 गलतियों को माफ किया था. विधि का यही विधान है. जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है तब ऊपर वाले का चक्र चलता है.'
वहीं एक अन्य ट्वीट में बाबूलाल मरांडी ने अपने स्वभाव के विपरीत ये तस्वीर क्षमा मांगते हुए इसलिये पोस्ट करने को मजबूर हुआ कि झारखंड और देश-दुनिया को यह जानने का अधिकार है कि झारखंड को कौन चला रहे थे? 1932 खतियानियों के लिये घड़ियाली आंसू बहाने वाले मुख्यमंत्री ने इन्हीं 2020 के “लूट खतियानधारियों” के साथ मिलकर झारखंड का जल-जंगल, जमीन, पहाड़ सबकुछ लूट लिया है. नतीजा सामने आने लगा है. देखते जाइये'
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ईडी के समन मामले पर कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है कि अब क्या बचा ? उन्होंने मुख्यमंत्री इस्तीफा की मांग की है.