झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना इंतजामों पर बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल, लगाए ये आरोप

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजामों पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है.

बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल
बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल

By

Published : Jul 25, 2020, 5:36 PM IST

रांचीःबीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे इंतजामों पर गहरी चिंता जताई है. शनिवार को उन्होंने कहा कि राज्य में इस महामारी का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति यह है कि कोविड-19 वार्ड में बेड की संख्या भी कम हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज का हर तबका परेशान है. मरांडी ने कहा उन्हें जो सूचना मिल रही है वह काफी हैरान करने वाली है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जिस फ्लोर पर भर्ती हैं उसके नीचे वाले तल्ले पर 19 कमरों को बेवजह बंद करके रखा गया है. उन्होंने कहा कि 19 कमरों में कम से कम 40 मरीजों का इलाज हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

सुरक्षा के नाम पर उठाया गया यह कदम सही नहीं

उन्होंने कहा कि एक तरफ झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की कथित बदइंतजामी पर गहरी चिंता जताई है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार का यह रवैया अजीबोगरीब है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद खुद संवेदनशील हैं परिस्थितियां ऐसी भी हो सकती हैं कि उन्हें ऐसी जानकारी न हो. उन्होंने कहा कि यह लालफीताशाही और तुष्टिकरण का नतीजा भी हो सकता है. ऐसी स्थिति में इस प्रकार की अनदेखी नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री को शनिवार को लिखे पत्र में उन्होंने साफ तौर पर इस मामले का संज्ञान लेने की गुजारिश की गई है. साथ ही कहा है कि इन कमरों को तुरंत खोल कर मरीजों को जगह दी जाए.


रिम्स में इलाजरत हैं लालू

दरअसल चारा घोटाले के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं. साथ ही कोविड के मरीजों का इलाज भी रिम्स में ही चल रहा है. बता दें कि राजद सुप्रीमो को कथित तौर पर किडनी में इन्फेक्शन ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी समस्याएं हैं.

राज्य में कोरोना हो रहा बेलगाम

झारखंड में कोरोना तेजी से फैल रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 377 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 4,197 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,627 हो गए हैं. इनमें कुल 3,354 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, अब तक 7,627 लोग संक्रमित, 76 की मौत

वहीं, देश की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 जुलाई को जारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक 12.87 लाख से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे 8.17 लाख से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details