झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुभाष मुंडा की सरेआम हत्या पर बाबूलाल हुए लाल, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर - Jharkhand news

रांची में सुभाष मुंडा की हत्या मामले में बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है.

Babulal Marandi questioned working style of police
Babulal Marandi questioned working style of police

By

Published : Jul 27, 2023, 4:08 PM IST

रांची:सीपीआई नेता सुभाष मुंडा के ऑफिस में घुसकर की गई हत्या मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के बाद लोग आक्रोशित हैं और रांची बंद बुलाकर जगह-जगह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इन सबके बीच सुभाष मुंडा के घर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें:Subhash Munda Murder: माकपा नेता की हत्या से आक्रोश, शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम, हर तरफ हंगामा, नगड़ी थानेदार सस्पेंड

इस प्रकार की हत्या पेशेवर गुंडा ही कर सकता है:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कानून व्यवस्था की लचर स्थिति पर नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि हाल के दिनों में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है उससे सवाल उठना लाजिमी है. उन्होंने कहा कि सुभाष मुंडा को जिस तरह से ऑफिस में घुसकर गोली मारी गई, उससे साफ लगता है कि अपराधियों का दुस्साहस किस तरह से बढ़ा हुआ है. पुलिस को 48 घंटे के भीतर इस हत्याकांड में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए. इसके अलावा सुभाष मुंडा के मोबाइल को भी खंगालना चाहिए कि पिछले दिनों उन्हें कहां से फोन आया था.

नेक दिल इंसान थे सुभाष: सुभाष मुंडा को बेहद ही नेक दिल बताते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस तरह की हत्या पेशेवर गुंडा ही कर सकता है. उन्होंने कहा कि ये कोई साधारण झगड़े के कारण नहीं हो सकता है. पुलिस को इस तरह की घटना होने पर तुरंत एक्शन में आना चाहिए. दुर्दांत अपराधी जो जेल से रैकेट चलाते हैं उन्हें दूसरे जेल में भेजना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आदिवासी युवकों को टारगेट करके उनकी हत्या की जा रही है वह बेहद ही चिंता की बात है.

माकपा नेता सुभाष मुंडा की मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उनके ऑफिस में बुधवार देर शाम घुसकर दनादन गोली चलाई. इस वजह से मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते दलादली चौक पर लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. यह आक्रोश देर रात तक दलादली रिंगरोड पर देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details