हैदराबाद: बाबूलाल मरांडी ने भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इंद्रजीत महतो पोस्ट कोविड इलाज के लिए हैदराबाद के सुविटस रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती हैं. बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है.
ये भी पढ़ें-सिंदरी विधायक को बोकारो हवाई अड्डे पर घंटों करना पड़ा इंतजार, खराब मौसम बनी बाधा
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है कि "आज हैदराबाद में Suvitas Rehabilitation Center में पोस्ट कोरोना इलाज के लिये भर्ती विधायक इंद्रजीत महतो से मिला. डाक्टरों से उनके बारे में जानकारी ली और उनके परिजनों से मिला. उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द स्वस्थ होकर झारखंड लौटें."
उपचुनाव के दौरान संक्रमित हुए थे इंद्रजीत महतो
धनबाद जिले की सिंदरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक इंद्रजीत महतो मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे.12 अप्रैल को उन्हें धनबाद के जालाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फेफड़े में तकलीफ बढ़ने और ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर 17 अप्रैल को उन्हें एयरलिफ्ट कर हैदराबाद शिफ्ट किया गया. हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में फेफड़ा रोग के विशेषज्ञ डॉ. अपार जिंदल की देखरेख उनका इलाज चला. मंत्री जगरनाथ महतो का इलाज भी डॉ. अपार जिंदल ने चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में किया था. जगरनाथ महतो लंग्स ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ होकर बीते महीने रांची लौट चुके हैं. विधायक इंद्रजीत महतो को अब अस्पताल से छुट्टी देकर पोस्ट कोविड रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा गया है.