रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. एक तरफ जहां राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि दिल्ली चुनाव के बाद रांची के प्रभात तारा मैदान में भव्य कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इन चर्चाओं से पार्टी पदाधिकारियों ने सीधा इनकार कर दिया है.
विधानसभा चुनाव के बाद लगातार जेवीएम के बीजेपी में विलय की चर्चा जोरों पर रही. इस दौरान पार्टी विधायक बंधु तिर्की को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को पद से हटाया गया है. जिसने इस विलय की चर्चाओं को बल भी दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन चर्चाओं पर विराम लगा हुआ है. दिल्ली चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही है, क्योंकि दिल्ली चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय नेता व्यस्त हैं, इस वजह से देरी हो रही है.