झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव के बाद बाबूलाल ज्वाइन करेंगे BJP! जेवीएम नेता बता रहे अफवाह - jvm

झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद लगातार जेवीएम के बीजेपी में विलय की चर्चा जोरों पर हो रही है, लेकिन इन अटकलों पर फिलहाल विराम लगता दिख रहा है. जेवीएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष विनोद शर्मा और सचिव तौहीद आलम ने पार्टी सुप्रीमो की बीजेपी में जाने की बातों को लेकर सिर्फ अफवाह बताया है.

Babulal Marandi may join BJP after Delhi elections
बाबूलाल मरांडी

By

Published : Feb 3, 2020, 4:43 PM IST

रांची: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. एक तरफ जहां राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि दिल्ली चुनाव के बाद रांची के प्रभात तारा मैदान में भव्य कार्यक्रम के आयोजन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि इन चर्चाओं से पार्टी पदाधिकारियों ने सीधा इनकार कर दिया है.

देखें पूरी खबर

विधानसभा चुनाव के बाद लगातार जेवीएम के बीजेपी में विलय की चर्चा जोरों पर रही. इस दौरान पार्टी विधायक बंधु तिर्की को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, तो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को पद से हटाया गया है. जिसने इस विलय की चर्चाओं को बल भी दिया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन चर्चाओं पर विराम लगा हुआ है. दिल्ली चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही है, क्योंकि दिल्ली चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय नेता व्यस्त हैं, इस वजह से देरी हो रही है.

इसे भी पढ़ें- मंगलवार को रांची के कई इलाकों में बत्ती रहेगी गुल, जानिए वजह

हालांकि पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा ने पार्टी सुप्रीमो की बीजेपी में जाने की बातों को लेकर कहा कि यह सिर्फ चर्चा है, जबकि पार्टी सुप्रीमो ने संगठन के विस्तार के लिए कई निर्देश दिए हैं और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए काम कर रही है. जबकि पार्टी के सचिव तौहीद आलम ने कहा कि हमेशा पार्टी के दूसरे पार्टी में विलय की चर्चा होती रहती है, लेकिन केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आगे क्या कुछ होना है. उन्होंने कहा कि पार्टी सुप्रीमो जो निर्णय लेंगे वह मान्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details