रांचीः स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर की ओर से युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. उन्होंने ने कहा कि संघर्ष करने के बाद ही आप मंजिल को हासिल करते हैं, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है.
राष्ट्र निर्माण करे युवा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राष्ट्र का युवा आगे आकर राष्ट्र निर्माण के लिए समाज निर्माण के लिए कार्य करेगा, तभी देश विश्व गुरु बन सकता है. उनकी दूरदृष्टि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना था, आज उनके विचारों को आत्मसात कर हम उस ओर बढ़ रहे हैं. स्वामी विवेकानंद ने संयुक्त राष्ट्र में हिंदू दर्शन पर जो अपनी बातें रखी उसे आज तक पूरा विश्व याद करता है. आज के युवाओं को जरूर स्वामी विवेकानंद की जीवनी को अध्ययन करना चाहिए, इससे जीवन में बहुत प्रेरणा मिलती है.