रांची:झारखंड की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजनीतिक लाभ की मंशा के उफान में नैतिक मर्यादा डूब रही हैं. कोई किसी को गुंडा तो कोई किसी को स्वार्थी कह रहा है. इसमें जिसके लिए बात हो रही है वह पब्लिक हैरान है कि उसके नेता कैसे हैं. एक बार फिर झारखंड में ऐसा वाकया सामने आया है, जब विरोधी दलों के नेताओं ने गलत दिशा में प्रतिस्पर्धा की. जब इशारों ही इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन ने 'गुंडा' कह डाला तो झारखंड में कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता इरफान अंसारी कहां चूकते उन्होंने बाबूलाल मरांडी को स्वार्थी कह डाला.
बाबूलाल मरांडी-इरफान अंसारी में वार-पलटवार, पूर्व मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन को कहा गुंडा तो अंसारी ने मरांडी को कहा स्वार्थी - पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी
झारखंड की सियासत का पारा चढ़ा हुआ है. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजनीतिक लाभ की मंशा के उफान में नैतिक मर्यादा डूब रही हैं. कोई किसी को गुंडा तो कोई किसी को स्वार्थी कह रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
![बाबूलाल मरांडी-इरफान अंसारी में वार-पलटवार, पूर्व मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन को कहा गुंडा तो अंसारी ने मरांडी को कहा स्वार्थी jharkhand politics](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14729317-thumbnail-3x2-babu.jpg)
झारखंड की सियासत
ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे रांची, कहा- प. बंगाल के हालात लोकतंत्र के लिए खतरनाक
झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सोमवार को सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है, हर तरफ हेमंत के गुंडों का राज चल रहा है.
बाबूलाल मरांडी इरफान अंसारी का बयान
Last Updated : Mar 14, 2022, 6:04 PM IST