झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने की सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग, पैसे के तार मुख्यमंत्री आवास के जुड़े होने की जताई आशंका

IT raid on premises of Congress MP. इनकम टैक्स द्वारा 300 करोड़ रुपए की बरामदगी के बाद बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने पूरे मामले की जांच की भी मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने इस पैसे के तार मुख्यमंत्री आवास से जुड़े होने की आशंका जताई है.

IT raid on premises of Congress MP
IT raid on premises of Congress MP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 8:17 PM IST

बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची: ओडिशा में आईटी छापेमारी में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदारों और सहयोगियों के पास से भारी मात्रा में रकम बरामद होने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धीरज साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है.

कांग्रेस और भ्रष्टाचार का पुराना रिश्ता- बाबूलाल:पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस तरह से आयकर विभाग को कांग्रेस पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के व्यापारिक सहयोगियों के ठिकानों से 300 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली है. वह पैसा सिर्फ कांग्रेस का नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की पार्टियों का साझा पैसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार से पुराना नाता है और इंडिया गठबंधन के अन्य दलों का भी भ्रष्टाचार से नाता रहा है. पिछले दिनों जब झारखंड में छापेमारी हुई तो आनन-फानन में पैसा दूसरे राज्यों में भेजा गया.

धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्ट नेता जनता का पैसा लूटकर विदेशों में निवेश करते हैं. ऐसी भी जानकारी है कि ये लोग सोना खरीदकर उसे जमीन के नीचे दबा रहे हैं. उन्होंने बेनामी संपत्ति बनाई है, इस बात की भी जांच होनी चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धीरज साहू के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ की जानी चाहिए क्योंकि यह मामला मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई बड़े नेताओं से भी जुड़ा हो सकता है.

मुख्यमंत्री आवास से जुड़े हो सकते हैं तार:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस तरह से भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, खुद ईडी के समन को नजरअंदाज कर रहे हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब राज्य में ईडी की मौजूदगी बढ़ी थी, तब सूचना मिली थी कि एंबुलेंस में अवैध पैसा दूसरे राज्य भेजा गया है, इसलिए संभव है कि यह तार कहीं न कहीं मुख्यमंत्री आवास और कई बड़े नेताओं से जुड़े हो.

सड़क से सदन तक आंदोलन:बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का इतिहास घपले और घोटालों का रहा है, इसलिए जांच जरूरी है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ बैठक के बाद राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा की घोषणा की जायेगी.

यह भी पढ़ें:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, कहा- बंद करें बकाया का रट लगाना, लूटने के लिए नहीं मिलेंगे पैसे

यह भी पढ़ें:झारखंड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर आईटी रेड, ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त!

यह भी पढ़ें:ओडिशा में आईटी का छापा, ₹300 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details