रांची:भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद बाबूलाल मरांडी ने कोरोना जांच कराया. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद बाबूलाल मरांडी अपने सरकारी आवास पर आइसोलेट हो गए हैं. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी सार्वजनिक की है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि सामान्य लक्षणों के कारण जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील करते हुए जांच करवा लेने की सलाह दी है. जानकारी के अनुसार बाबूलाल मरांडी की हालत सामान्य है और वे कोरोना लक्षण के अनुसार से दवाएं ले रहे हैं.
मानसून सत्र में भाग लेना है मुश्किल:जानकारी के मुताबिक बाबूलाल मरांडी 29 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कम से कम उन्हें एक सप्ताह आइसोलेट होना पड़ेगा. इस वजह से 5 अगस्त तक चलने वाले मानसून सत्र में भाग लेना बाबूलाल मरांडी के लिए मुश्किल है.
गौरतलब है कि राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में तेजी से कोरोना अपना पांव पसार रहा है. रिपोर्ट पर गौर करें तो 27 जुलाई को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी 1228 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. अकेले राजधानी रांची में 376 मरीज कोरोना के हैं. तेजी से बढ रहे मरीजों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की 27 जुलाई को राज्यभर में 156 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सर्वाधिक राजधानी रांची में 48 मरीज पाये गए हैं.