झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के इंडिया गठबंधन की बैठक में नहीं जाने पर बाबूलाल ने कसा तंज, कहा- विरोधियों को पता चल गया कि मोदी से कोई मुकाबला नहीं कर सकता

Babulal Marandi comment on Hemant Soren. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने पर तंज कसा कहा है. वहीं उन्होंने धीरज साहू के ठिकानों से कैश बरामदगी पर भी सवाल उठाए हैं.

Babulal Marandi comment on Hemant Soren for not attending  India Alliance meeting
Babulal Marandi comment on Hemant Soren for not attending India Alliance meeting

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Dec 19, 2023, 3:07 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान

रांची:दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बीजेपी लगातार निशाना साध रही है. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के ज्यादातर नेता शामिल हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियों के कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे.

दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी कारण से नहीं जा रहे हैं. इसे लेकर भी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन अगर नहीं जाएंगे तो इस पर वह कुछ नहीं कर सकते, लेकिन उनके नहीं जाने से कहीं ना कहीं यह जरूर प्रतीत होता है कि उन्हें पता चल गया है कि विपक्ष का मोदी जी के सामने कोई वजूद नहीं है. शायद इसीलिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इंडी गठबंधन की बैठक में नहीं पहुंच रहे हैं.

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने ये भी कहा कि भाजपा के लिए विपक्ष कोई मुद्दा नहीं है. देश के तीन राज्यों में आए चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिए हैं कि विपक्ष का रोल देश की राजनीति में नहीं दिख रहा है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आए चुनाव परिणाम के बाद अब विपक्ष के नेता भी इंडी गठबंधन को लेकर गंभीर नहीं हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी की तरफ से छह बार समन आने के बावजूद भी वह नहीं पहुंच रहे हैं, इसका गलत परिणाम देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य के सबसे बड़े पद पर बैठने के बावजूद भी अगर वह कानून का सम्मान नहीं करेंगे तो राज्य की जनता के बीच क्या संदेश जाएगा.

धीरज साहू के आवास और कार्यालय में मिले सैकड़ों करोड़ कैश को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस तरह से इतना अधिक कैश निकल रहा हैं यह चिंता का विषय है. भारतीय जनता पार्टी इसको मुद्दा नहीं बना रही है, लेकिन जनता को यह बताने का प्रयास जरूर कर रही है कि आखिर इस तरह से अगर कोई एक व्यक्ति इतना अधिक कैश रखेगा तो निश्चित रूप से गरीबी और भी बढ़ेगी.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नई समिति का भी जल्द ही गठन हो जाएगा. पार्टी के कार्यकर्ताओं को जल्द ही नहीं जिम्मेदारी दी जाएगी. अगर केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से पार्टी को मजबूत करने के लिए और भी कोई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जाते हैं तो निश्चित रूप से पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रदेश स्तर की तरफ से जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

Last Updated : Dec 19, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details