रांची: झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए वोटिंग जारी है. विधायक लगातार विधानसभा पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपना वोट डाला और बाहर विक्ट्री साइन दिखाया.
बाबूलाल मरांडी और ढुल्लू महतो ने डाला वोट, दिखाया विक्ट्री साइन
झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए वोटिंग जारी है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने अपना वोट डाल दिया है. बाबूलाल मरांडी ने अपना वोट डाला और बाहरकर विक्ट्री साइन दिखाई और जीत का दावा किया. इस दौरान बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर भी मौजूद रहे.
शुक्रवार को झारखंड विधानसभा परिसर में वोट डालने के बाद बाहर आए बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आंकड़ा शाम 4 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष प्रयाप्त वोट पड़े हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाई और कहा कि यह इशारा ही सभी सवालों का जवाब है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर ने भी दावा किया कि दो सीटों में से एक सीट पर बीजेपी की जीत तय है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस कस्टडी में वोट डालने पहुंचे धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. ढुल्लू महतो ने दोहराया कि आंकड़ों में बीजेपी उम्मीदवार कहीं सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें-रांचीः राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डाले वोट
दोपहर 2 बजे तक नहीं पहुंचे सरयू राय
बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट डालने की घोषणा करने के बाद निर्दलीय विधायक सरयू राय शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक विधानसभा परिसर में कहीं नजर नहीं आए. हालांकि, एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भी उनसे मुलाकात कर समर्थन मांगा था. वहीं, एनडीए के घटक दल के रूप में आजसू पार्टी ने दावा किया कि पार्टी के उनके दोनों विधायकों ने बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में वोट दिया है. वोटिंग की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी, जबकि गिनती शाम 5 बजे से शुरू होगी. नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है.