रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज जिले के लखीमपुर में तेरह वर्षीय आदिवासी नाबालिग बच्ची की हत्या की घटना में पुलिस की भूमिका की तीव्र निंदा की है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि हत्या के साथ सामूहिक दुष्कर्म की भी बात सामने आ रही हैं. पुलिस इस मामले को कवर अप करने की कोशिश में लगी है.
उन्होंने कहा की पीड़िता की मां ने थाने जाकर इस पूरे मामले की शिकायत की थी. लेकिन रंगा थाने के थानेदार ने उन्हें इस मामले को गांव में ही सलटाने की बात कहकर लौटा दिया था. उन्होंने कहा कि उसके बाद निराश परिजनों ने पीड़िता को दफना दिया. उन्होंने कहा कि जब एसपी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी कल ही मिली है.
स्थानीय डीएसपी ने भी इस घटना की जानकारी न होने की बात कही. उन्होंने कहा है कि अब पीड़िता की माता का वीडियो स्टेटमेंट सामने आ गया है कि वह थाने गई थी और थानेदार ने मामले को लेने से इंकार किया था.