झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन, कांके प्रखंड कार्यालय में हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल - Ranchi News

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन (BJP movement against corruption) के चौथे दिन विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांके प्रखंड कार्यालय का घेराव करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.

Babulal Marandi attacked Hemant Sarkar
Babulal Marandi attacked Hemant Sarkar

By

Published : Nov 10, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 5:18 PM IST

रांची:भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रही है (BJP movement against corruption). इस आंदोलन के चौथे दिन झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांके प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान हेमंत सरकार के विरोध में नारा लगाते हुए सड़कों पर उतरे भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य में विधि व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए दिखे.

ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन को दूसरी बार ईडी ने भेजा समन, 17 नवंबर को बुलाया


कांके प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक समरी लाल मौजूद थे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की (Babulal Marandi attacked Hemant Sarkar). वहीं, कांके विधायक समरी लाल ने कहा कि हेमंत सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में लूट ही लूट मची है. बालू लूट, पत्थर लूट, मां बहनों के अस्मिता की लूट यह तमाम चीजें हो रही है, जिससे भाजपा कार्यकर्ता नाराज हैं, और इसके खिलाफ राज्य भर में 7 से 13 नवंबर तक इस सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है.

देखें पूरी खबर


रांची से दुमका तक हेमंत सोरेन परिवार ने की है लूट-बाबूलाल: कांके प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रांची से दुमका तक हेमंत सोरेन परिवार ने लूट ही की है. परिवारवाद के बल पर चल रही यह सरकार इस वजह से माफियाओं से घिरी है. इसलिए हम कहते हैं कि अब इस सरकार को हटाना जरूरी है नहीं तो झारखंड नहीं बचेगा. तीन वर्षों के कार्यकाल में इस सरकार में लूट मची है, जिसके खिलाफ अब भाजपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे. अभी तो भाजपा कार्यकर्ता निकलना शुरू ही किए हैं कि इनको बौखलाहट होने लगी है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक पटक कर मारने की बात कही वह इनकी बौखलाहट को दर्शाता है. मंत्री जी भी इसी तरह की बात कहते हैं. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जो ईडी प्रकरण अभी चल रहा है, वह हम मुख्यमंत्री को बहुत पहले ही पत्र लिखकर चेताया था.

Last Updated : Nov 10, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details